पावनसिटी समाचार पत्र इंदौर
इंदौर में नवलखा और तीन इमली बस स्टैंड आज से पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। नौलखा और तीन इमली बस स्टैंड को इंदौर नगर निगम द्वारा पूर्णता बंद कर दिया गया है अबअब सभी बसें #AiCTSL–#ISBT नायता मुंडला से ही संचालित होंगी। नौलखा तीन इमली पर उतरने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है जिससे मैं बेतूल हरदा होशंगाबाद के यात्रियों को इस समस्या से ज्यादा जूझना पड़ेगा निगम द्वारा किए गए फैसले से यात्रियों को अशुद्ध का सामना करना पड़ रहा है इंदौर कन्नौद बैतूल, होशंगाबाद, बागली, सतवास समेत सभी रूट की बसें इसी नए बस स्टैंड से प्रारंभ होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए
नए बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे, पुलिस कक्ष, पूछताछ केंद्र, वेटिंग रूम व बैठने की व्यवस्था की गई है। पुराने बस स्टैंड से इसकी दूरी लगभग 5–6 किलोमीटर है। यात्रियों की सहूलियत के लिए फ्री i-bus सेवा भी समय-समय पर नए स्टैंड तक चलाई जा रही है।
बसों के किरायों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती दिनों में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही व्यवस्थाएँ सामान्य हो जाएँगी।
