पावनसिटी हरदा
हरदा – कृषि विज्ञान केंद्र में  राष्ट्रीय कृषक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषकों को कृषि तथा किसान कल्याण राज्य मंत्री  भागीरथ चौधरी एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार  शिवराज सिंह चौहान के संभाषण से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बताया कि विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025 विकसित भारत 2047 के साथ संयोजित सांविधिक संरचना के साथ मनरेगा का स्थान लेगा एवं रोजगार गारंटी को प्रति ग्रामीण परिवार बढ़कर 125 दिवस कर दिया गया है।
केंद्र प्रमुख डॉक्टर संध्या मुरे ने किसानों को इस अवसर पर कृषि की उन्नत तकनीकों एवं खेती में आ रही समसामयिक समस्याओं के निदान से परिचित कराया। केंद्र प्रमुख ने कृषको से आग्रह किया कि खाद्य प्रसंस्करण की तरफ भी वे आगे आए जिससे स्थानीय स्तर पर किसको के उत्पाद प्राप्त हो सके तथा सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर जिले में उन्नत तकनीक से कृषि कार्य करने वाले कृषक एवं कृषक महिलाओं प्रेम नारायण गोर, गया प्रसाद खोरे, राजपाल आमकरे , प्रमिला बाई गौर , कांति बाई गौर , गिरिजा बाई गौर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । इस दौरान कृषक श्री प्रेम नारायण गौर एवं गया प्रसाद द्वारा खेती किसानी के अनुभव साझा किये तथा जी राम जी विधेयक को किसानों के लिए लाभप्रद बताया। कार्यक्रम के अंत में किसानों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचलन ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव हेतु आए छात्र विश्वजीत दांगी द्वारा किया गया । इस अवसर पर किसी विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुश्री जागृति बोरकर, डॉ ओम प्रकाश भारती, डॉक्टर रूप चंद जाटव, श्री प्रमोद प्रसाद परिवार, डॉक्टर मुकेश कुमार बनकोलिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply