World Pharmacist Day World HealthNarmadapuram News

Narmadapuram News : नर्मदापुरम के एक निजी गार्डन में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन का विषय फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है और दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालता है। यह मूल रूप से 2009 में इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन के संस्थापक सम्मेलन में पारित एक प्रस्ताव से प्रारंभ हुआ है। इसलिए यह अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य के सुधार में, फार्मासिस्टों के योगदान के बारे में जागरूकता लाता है।

अधिकांश देशों में, फार्मासिस्ट दवाओं और उपचारों पर सलाह लेने वाले कई रोगियों के लिए पहला संपर्क बिंदु बने हुए हैं।फार्मासिस्ट और फार्मेसी संगठन इस दिन को विभिन्न अभियानों और शिक्षा गतिविधियों के माध्यम से मनाते हैं जिसका उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने वाले फार्मास्युटिकल विज्ञान और दवा उपचारों के महत्व को सामने लाना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र तायवाड़े ने ललित कटारे एवं अर्जुन सिंह मीना का मानद डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर सम्मान किया।

इस अवसर पर फार्मा. रतन लाल कनोजिया, फार्मा शिखा शर्मा, फार्मा. प्रियंका द्विवेदी, फार्मा. रुचि रम्हारिया, फार्मा. खुशबू वरकड़े, डॉ. ललित कटारे, डॉ. अर्जुन सिंह मीना, फार्मा. विशाल शर्मा, फार्मा. अतुल दुबे, फार्मा. सत्येंद्र यदुवंशी, फार्मा. नवीन्द्र राजपूत, फार्मा. ब्रजनारायण कौरव, जिला अध्यक्ष देवेंद्र तायवाड़े, फार्मा. गजेंद्र चंदेलकर, फार्मा. घनश्याम, फार्मा. सुरेंद्र पटेल, सुनील वर्मा आदि उपस्थित रहे।