Narmadapuram News : नर्मदापुरम नगर की गिन्नी कम्पाउण्ड आगनवाड़ी केन्द्र में शहरी आरबीएसके डॉ. अथर अली एवं टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वार्ड के नागरिक मनीषा सचिन मेवारी ने बताया कि मेरा 1 माह का बालक विराज मेवारी के हृदय रोग से ग्रसित है। जिसका ईलाज नगर के निजी अस्पताल में चल रहा है तथा डॉ ने भोपाल रैनबो अस्पताल ले जाने की सलाह दी है। हम बालक को भोपाल ले गये जहां डॉक्टर ने बताया कि आपके बालक का केस बहुत क्रिटिकल है जिसकी ओपन पल्मोनरी वाल्वोटामी होना है जो किसी बड़ी संस्था में होना है तब हमें अस्पताल में बैठे अन्य मरीज के परिजन ने बताया कि इसका इलाज अमृता इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कालेज एण्ड रिसर्च सेंटर फरीदाबाद हरियाणा में होगा।
जो कि शासन से इम्पिलीमेंट है तो बच्चे के पिता ने इस अस्पताल से संपर्क किया जिस पर 90 हजार रूपये का इस्टिमेट बनाकर अस्पताल द्वारा दिया गया परंतु मेवारी परिवार राशि जुटा पाने में असमर्थ था एवं एक बार फिर इस परिवार ने आरबीएसके दल को पूरी समस्या बताई एवं टीम द्वारा जिला समर्पण के समन्वयक श्रीमति कविता साल्वे के पास भेजा एवं इनके द्वारा समस्त जानकारी जानने के बाद परिवार से आवष्यक दस्तावेज लाने का कहा एवं सचिन मेवारी ने तुरंत दस्तावेज उपलब्ध कराये एवं जिला समर्पण केन्द्र द्वारा इस बालक का प्रकरण तैयार कर सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार द्वारा प्रकरण को स्वीकृत कर सर्जरी हेतु आदेश जारी किया गया¡
जिसके पश्चात बालक विराज मेवारी को लेकर अमृता अस्पताल फरीदाबाद में सर्जरी कराने ले गये एवं 19 मई 2023 को अमृता अस्पताल फरीदाबाद द्वारा विराज की सफल ओपन पल्मोनरी वाल्वोटामी हुई जिससे बालक अब पूर्णत: स्वस्थ्य है। परिवार विराज का हंसता खेलता देखकर बहुत आनंदमय है। जिला समर्पण केन्द्र एवं आरबीएसके टीम द्वारा बालक का समय समय पर फालोअप किया जा रहा है। हितग्राही के माता पिता मनीषा सचिन मेवारी द्वारा डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री, सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर, डॉ. दिनेश देहलवार सीएमएचओ सहित जिला समर्पण केन्द्र के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।