Narmadapuram News : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना की उपस्थिति में वृद्ध आश्रम इटारसी में रोटरी क्लब इटारसी द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेट कर वृद्ध जनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को बुजुर्गों से संस्कार मिले हैं तथा इन संस्कारों को बनाए रखने एवं प्रतिदिन उनका सम्मान करना बहुत आवश्यक है। इससे हमारी संस्कृति बची रहती है।
उन्होंने कहा कि यह एक दिन सिर्फ इसी बात को याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि जो लोग वृद्ध जनों का सम्मान करते हैं वे अपनी सफलता के पथ का स्वयं निर्माण करते हैं। कलेक्टर ने कहा है कि हम सबको बुजुर्गों के अनुभवों का पर्याप्त रूप से फायदा लेते रहना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों के साथ भोजन भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने ओम प्रकाश सोनी, बांस्ता इंगले, सुरेश पंडित, श्रीमती राम बाई, श्रीमती थोरी बाई, श्रीमती विमला जोशी का साल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया।