Students will be given DPT/TD vaccineNarmadapuram news

Narmadapuram news : शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश के साथ-साथ नर्मदापुरम जिले में डी. पी. टी. / टी. डी. टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में माह अगस्त में दिनांक 08, 22 एवं 29 अगस्त को कार्ययोजना अनुसार चिन्हित शासकीय शालाओं में कक्षा-5 (10 वर्ष) एवं कक्षा-11 (16) के छात्र / छात्राओं को टीडी का टीका लगाया जायेगा।

जिससे बच्चों में होने वाली डिपथीरिया (गलघोट) परट्यूसि (काली खांसी), टिटनेस (धनुष्टंकार) घातक एवं जानलेवा बीमारियों से सूरक्षा प्रदान की जा सके। जिसके लिये स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से उक्त अभियान का कियान्वयन सुनिश्चित करेंगें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से समस्त शासकीय शालाओं में टीकाकरण हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत दिनांक 08अगस्त, 22 अगस्त एवं 29 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण दल द्वारा कार्ययोजना अनुसार निर्धारित शासकीय शालाओं में टीकाकरण किया जावेगा।

सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि उक्त अभियान युविन पोर्टल आधारित होगा जिसके लिये छात्र / छात्राओं का आधार कार्ड एवं पालक का मोबाईल नम्बर अनिवार्य होगा मोबाईल नम्बर से छात्र / छात्राओं का पूर्व रजिस्ट्रेशन यूविन पोर्टल पर किया जावेगा, टीका लगने के तुरंत बाद छात्र/ छात्रा का टीकाकरण सर्टिफिकेट जनरेट हो जावेगा, जिसका मेसेज रज़िस्टर्ड मोबाईल नम्बर पहुंच जावेगा।

जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है, उनको भी टीका लगाया जायेगा परन्तु उनका रजिस्ट्रेशन यूविन पोर्टल पर नहीं हो सकेगा औरऑनलाईन सर्टिफिकेट भी जनरेट नहीं हो पायेगा। समस्त अभिभावकों से अपील है, कि उपरोक्त दिनांकों में अपने बच्चे को विद्यालय अवश्य भेजे साथ ही बच्चे विद्यालय कुछ खाकर खाकर जाएं, भूखे पेट न जावें इस बात का भी ध्यान रखा जावे। उक्त अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।