Student Piyush Malviya brought glory to the district,Narmadapuram News

Narmadapuram News : मध्य प्रदेश के राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड आयोजन भोपाल में जिले के शा0 हा0 सेकेण्डरी स्कूल मेहरागांव के छात्र पीयूष मालवीय का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिये किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं शा0 हा0 सेकेण्डरी स्कूल मेहरागांव के प्राचार्य और सभी शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। छात्र पीयूष मालवीय के चयन पर उनके परिवार एवं शहर में खुशी का माहौल है।