Narmadapuram News : जिले की सभी स्थाई एवं अस्थाई पटाखा दुकाने सुरक्षा के मानक मापदंडो के तहत ही संचालित हो यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने सभी एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देशित किया कि पटाखा दुकानों का व्यवस्थित ढंग से सत्यापन किया जाए। निर्धारित स्थान के अतिरिक्त कोई भी पटाखा दुकान घर, मार्केट एवं अन्य प्रतिबंधात्मक क्षेत्र में संचालित ना हो। ऐसा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए।
दीपावली पर्व के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल अनुज्ञप्तिधारी ही पटाखा विक्रय के लिए दुकानें संचालित करें तथा थोक एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा भी अनुज्ञप्ति अनुसार ही पटाखा भंडारण किया जाए यह भी जांच करें। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना लाइसेंस के पटाखा विक्रय एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग अंतर्गत पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक कर पटाखा विक्रय एवं भंडारण के नियमों से सभी को अवगत करा दें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया है कि एम्बुलेंस, चिकित्सक, आदि स्वास्थ अमला भी इस अवधि में पूर्व नियोजित ढंग से तैयार रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि पर्व के दौरान पैदल यात्री भी सलकनपुर देवी धाम तक यात्रा करते हैं इसीलिए उनकी सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि पर सडक़ों पर आवश्यक मरम्मतीकरण करवाया जाए तथा मुख्य चौराहों एवं अन्य स्थानों पर पुलिस यातायात विभाग का अमला तैनात भी रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि त्योहारों के दौरान डीजे एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही करवाया जाए। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए ही कि अपने अपने अनुविभाग अंतर्गत पीओपी से बनी मूर्ति विक्रय पर सख्ती से कार्यवाही की जाए तथा एनजीटी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करवाया जाना भी सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देश दिए हैं कि आयोजन स्थलों पर एवं आस पास के स्थानों में भी पर्याप्त रोशनी की व्यवस्थाओं के लिए समस्त आयोजन स्थलों का निरीक्षण करवाए तथा आयोजको को सभी निर्देशित करे कि अपने अपने आयोजन स्थलों विशेषकर गरबा स्थल पर कैमरा स्थापित कर उनसे निगरानी की जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए है कि इस दौरान आवश्यकता पडऩे पर अस्थाई चौकी भी बनाए एवं पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए है की अतृक्त बाल की आवश्यकता पडऩे पर वनविभाग एवं कोटवारों को भी ड्यूटी से संलग्न करें।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस एवं खाद औषधि प्रशासन की टीम को भी संयुक्त रूप से खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच करने एवं मिलावट करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।