Show cause notice issued to 11 BLOsNarmadapuram News

Narmadapuram News : भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बी एल ओ को डोर टू डोर सर्वे मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य समय सीमा में संपन्न करना है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के 11 बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे में लापरवाही सामने आई है। एसडीएम एवं परिहार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा श्रीमती सरोज सिंह द्वारा सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

जिन बीएलओ द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती गई है, उनमें श्रीमती पूर्णिमा चौरे मतदान केंद्र क्रमांक 230 नयागांव, राजेंद्र चौधरी मतदान केंद्र क्रमांक 287 केसला, दौलत राम सुनानिया मतदान केंद्र क्रमांक 211 मिसरोद, श्रीमती उषा बाथव मतदान केंद्र क्रमांक 58 भैरोपुर, पवन जाट मतदान केंद्र क्रमांक 31 गुराडिया जाट, शारदा दुबे मतदान केंद्र क्रमांक 278 सरादेह, श्रीमती कीर्ति पाल मतदान केंद्र क्रमांक 236 ढाबा कला, अखिलेश नायक मतदान केंद्र क्रमांक 287 केसला, चंद्रकांत मालवीय मतदान केंद्र क्रमांक 35 खपरिया, बहादुर रघुवंशी मतदान केंद्र क्रमांक 69 बानापुरा, तथा मुरलीधर कोटवाल मतदान केंद्र क्रमांक 209 रोझडा शामिल है।

सभी बीएलओ को कार्यालय द्वारा दूरभाष पर संपर्क किया गया। जिस पर सभी बीएलओ द्वारा कार्य करने में मना किया जाकर अपना मोबाइल नंबर निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर भी दर्ज नहीं कराया गया। जिसके कारण निर्वाचन आयोग के अभियान दूर-डोर सर्वे एवं मतदाता सूची में दर्शित डी एस ई के निराकरण न होने से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ है।

उक्त समस्त बीएलओ के कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर निर्धारित समय सीमा में समाधान कारक न पाए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।