SDM and Tehsildar revenue collectionNarmadapuram News

Narmadapuram News : कलेक्‍टर नर्मदापुरम सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिले के समस्‍त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली, स्वामित्व योजना, सीएम हेल्पलाइन, ई-केवाईसी, पीएम किसान आधार बैंक खाता लिंकिंग, नामांतरण/बंटवारा/ सीमांकन के प्रकरण, फसल गिरदावरी, फॉर्मर आईडी आदि राजस्‍व प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक मे कलेक्टर सुश्री मीना ने उक्त राजस्‍व प्रकरणों में किये गए कार्यो एवं लंबित कार्यों की समीक्षा कर उपस्थित समस्‍त राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

      राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने सर्वप्रथम राजस्व वसूली की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले के समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारो को राजस्व वसूली में अपना लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की तहसीलवार राजस्व वसूली की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्‍व वसूली में शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिए गए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिले की राजस्व वसूली में बेहतर स्थिति बनी रहे।

      कलेक्‍टर ने स्‍वामित्‍व योजना अंतर्गत ग्राउंड ट्रूथिंग की तहसीलवार समीक्षा की साथ ही स्‍वामित्‍व योजना के तहत आरओआर एन्‍ट्री के प्रकाशन की प्रगति की भी समीक्षा कर अधिकारियों को उक्‍त कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त तहसीलदार को निर्देश दिए कि स्‍वामित्‍व योजना के कार्यों को टारगेट लेकर पूरा करें।

      सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर ने तहसीलवार सीएम हेल्‍पलाईन की प्राप्‍त शिकायतों के निराकरण की स्थिति जानी। उन्होंने जिले के समस्त राजस्व अधिकारी से कहा कि प्रतिदिन सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में अपनी रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर ने बैठक में ई केवाईसी की तहसीलवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि पीएम किसान योजनान्तर्गत पात्र किसानों की ई-केवाईसी आधार/बैंक खाता लिंकिंग कार्य शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें जिससे उन्‍हें सम्‍मान निधि समय पर प्राप्त हो सके। उन्होंने तहसीलवार पीएम किसान सम्‍मान निधि की प्रगति की भी समीक्षा की।

      कलेक्‍टर ने आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज बटवारा, सीमाकंन, नामांतरण एवं अविवादित नामांतरण के प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा गांरटी के अतंर्गत जिले के समस्‍त तहसील स्तरीय न्‍यायालयों में सीमाकंन के प्रकरण एवं अविवादित नामांतरण के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।

      कलेक्टर ने बैठक में जिले के समस्‍त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि समग्र ई-केवाईसी, नक्‍शा तरमीम, खसरा लिंकिंग एवं पेंशन ई-केवाईसी का कार्य बेहतर करें।

      राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने फसल गिरदावरी एवं फार्मर आईडी के कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की।

      राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में अपर कलेक्टर देवेन्‍द्र कुमार सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ. बबीता राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित जिले के समस्त राजस्‍व अधिकारी उपस्थित थे।