Training given to 35 prisoners in Central JailNarmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा गतदिनों निरीक्षण के दौरान जेल में परिरूद्ध बंदियों को स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के मार्गदर्शन के अनुक्रम में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम के माध्यम से केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड अ के 35 बंदियों का पंजीयन कराया जाकर 10 दिवसीय डेयरी प्रबंधन/वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन 18.05.2024 से 27.05.2024 तक किया गया। आयोजित 10 दिवसीय डेयरी प्रबंधन / वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन प्रशिक्षण का संचालन आरसेटी के प्रशिक्षक राजेश पटेल द्वारा किया गया एवं केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के पात्र 35 पुरुष बंदियों को डेयरी प्रबंधन / वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन प्रशिक्षण दिया जाकर प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हुये बंदियों को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार का डेयरी प्रबंधन / वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदाय किये गये एवं मुद्रा लोन अंतर्गत जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षित इच्छुक बंदियों को ऋण प्रदाय कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।