Revenue and Mineral Department takes action against illegal mining, sand mafia in panicNarmadapuram news

Narmadapuram news :  कलेक्टर सोनिया मीना के आदेश का पालन करते हुए अवैध उत्खनन एवं परिवहन और भण्डारण के विरूद्ध सर्चिगं अभियान चलाया जा रहा है। राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान ग्राम-डोंगरवाड़ा, तहसील-नर्मदापुरम में नर्मदा नदी के किनारे मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुये 01 डम्पर MP 05 G 7014 एवं 01 पोकलेन मशीन को मौके से अवैध उत्खनन करते हुये हुए पाया गया। राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा पोकलेन मशीन को मौके जप्ती की कार्यवाही की।

सिवनीमालवा तहसील में ग्राम-डेठी में तहसीलदार द्वारा 300 घ0मी0 रेत को अवैध रूप से भण्डारित किये जाने के कारण जप्त किया। पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनिज परिवहन, उत्खनन, भण्डारण के विरूद्ध लगातार सर्चिंग अभियान चलाये जा रहे अभियान में अभी तक कुल 20 वाहन जप्त किये जा चुके है। समस्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इन कार्यवाहियों में श्रीमती नीता कोरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम, सुनील गढवाल तहसीलदार, शक्ति सिंह तोमर तहसीलदार नर्मदापुरम ग्रामीण, अनिल पटेल तहसीलदार डोलरिया, देव शंकर धुर्वे तहसीलदार नर्मदापुरम शहरी, दिवेश मरकाम खनि अधिकारी, पिंकी चौहान खनि निरीक्षक नर्मदापुरम, कृष्णकांत परस्ते प्रभारी खनि निरीक्षक नर्मदापुरम, हेमन्त राज खनिज सिपाही तथा पुलिस एवं होमगार्ड बल शामिल रहा।

जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
लगातार नर्मदापूरम जिले में राजस्व एवं खनिज पुलिस विभाग द्वारा 24 घंटे अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही जारी है। राजस्व एवं खनिज विभाग की तावड़तोड़ कार्यवाही के चलते रेत माफियाओं में हडक़म्प मचा हुआ है।