Presitting meeting of advocates concludedNarmadapuram news

Narmadapuram news : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एवं अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम की अध्यक्षता में जिले एवं तहसील न्यायालयों के न्यायाधीशगण के साथ 14 सिंतबर 2024 को आयोजित होनी है।

उक्त बैठक में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा प्रीसिटिंग बैठक में भौतिक रूप से उपस्थित एवं वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित समस्त न्यायाधीशगण को 14 सिंतबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने हेतु बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ प्रीसिटिंग बैठकें आयोजित किये जाने एवं पक्षकारों एवं उनके अधिवक्ताओं से चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया।

श्रीमती शशि सिंह, सचिव/जिला न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा भी 08 अगस्त 2024 को दोपहर 03 बजे बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं की उपस्थिति एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें उपस्थित न्यायाधीशगण द्वारा बीना कंपनी के अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों को क्लेम प्रकरणों के निराकरण किये जाने हेंत प्रकरणों को चिन्हित करने एवं प्ररकणों के निराकरण के संबंध में आ रही समस्याओं का पक्षकारों एवं उनके अधिवक्ताओं के साथ संपर्क कर प्रकरणों के निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नेशनल लोक अदालत में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के संबधे में भी चर्चा की गई।

ए.डी.आर. सेंटर में आयोजित बैठक में श्रीमती शशि सिंह, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम, जफर इकबाल प्रथम जिला न्यायाधीश, अभिन कुमार जैन, द्वितीय जिला न्यायाधीश, अधिवक्तागण में के.के. जराठे, सूरज सिंह सोलंकी, नीलेश जराठे, अनुराग दीक्षित उपस्थित रहें।