From Prime Minister Vishwakarma YojanaNarmadapuram News

Narmadapuram News : कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में पीएम विश्कर्मा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।

      बैठक में कलेक्टर ने सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए की पीएम विश्कर्मा योजना के पंजीयन की जांच पुनः की जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर वास्तविक पारंपरिक शिल्पकारो और कारीगरों का पंजीयन कराएं।

      प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल को महत्‍व देना व वित्तीय रूप से उन्‍हें मजबूत करना है। इस योजना में 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन, ट्रेनिंग की सुविधा है।

      पीएम विश्वकर्म योजना में कारपेंटर, हथोड़ा और टूल किट निर्माता, सुनार, कुंभार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने, डलियां, चटाई, झाड़ू, नाव, अस्त्र, लोहार, ताला बनाने वाले इच्छुक आवेदक वेबसाइट

https://pmvishwakarma,gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।