Pachmarhi became a devotional place for Nagdwari fair organized by district administrationNarmadapuram News

Narmadapuram News : नागद्वारी मेले के सातवें दिन भी भक्तों की अपार भीड़ से पचमढ़ी में हर हर भोला हर हर महादेव के जयकारों से नागद्वार दर्शन हेतु पधारे भक्तों से पूरा पचमढ़ी भक्तिमय हो रहा है। नागद्वार पदमशेष का मार्ग पचमढ़ी से नागद्वार तक दुर्गम मार्ग होने के उपरान्त भी भक्तो की भक्ति अपार एवं श्रृद्धामय है।

जिला प्रशासन द्वारा इस की गई व्यवस्था अत्यन्त सराहनीय है। पचमढी एवं नागद्वारी में साफ सफाई व्यवस्था कर मेला क्षेत्र साफ एवं सुद्धण बनाया गया है। इस वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा भी भक्तों की अपार भीड़ के उपरान्त भी उच्चाधिकारियों द्वारा स्वंय मौका स्थल पर खड़े रहकर मार्ग सुचारू एवं गतिमय बनाए हुए है। इसी प्रकार मेला क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा निर्धारित स्थलो पर भक्तों को चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराकर कर्मठता एवं सुचारू रूप में तथा तनमन लगाकर भक्तों को सेवा की जा रही है।

महादेव मेल समिति द्वारा समस्त व्यवस्थाओं जैसे भोजन, पानी एवं सफाई हेतु लगाए सफाई कर्मियो के द्वारा मेला क्षेत्र में सफाई साफ व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क भण्डारों के संचालन स्थल में प्रशासन द्वारा सफाई कर्मी एवं चूना ब्लीचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

दुर्गम स्थलों पर महाराष्ट्र एवं अन्य स्थानों से आए मण्डलों द्वारा भक्तों के लिए नि:शुल्क नाश्ता एवं भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है। जो सराहनीय है। प्रशासन ने निर्धारित मेला क्षेत्र में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों को किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु संदेश का अदान प्रदान के लिये वायर लेस हैण्ड सैट प्रदान किए गए है। जिससे प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा निरन्त बैठक के आयोजित कर निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। जिसके कारण मेला व्यवस्थाएं सुचारू एवं सुव्यस्थित है। नागद्वारी में लगातार भक्तों के आने का सिलसिला जारी है।