On the instructions of the collector, the officials raided the schoolNarmadapuram news

Narmadapuram News : कलेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देश पर जिले के अधिकारियो ने स्‍कूल, अस्‍पताल एवं आंगनवाडी केन्‍द्रों में पहुंचकर आवश्यक व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया एवं अपने अपने कार्यालयों में स्‍वच्‍छता का संदेश देते हुए साफ सफाई की। उपसंचालक पशु चिकित्‍सा सेवाये डॉ संजय अग्रवाल ने हाई स्‍कूल, एसपीएम में पहुंचकर स्‍कूल का निरीक्षण किया साथ ही आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर ग्‍वालटोली का औचक भ्रमण किया। इस दौरान उन्‍होनें आरोग्‍य मंदिर में दवाईयों की उपलब्‍धता का जायजा लिया और आने वाले मरीजों का हालचाल पूछा। उन्‍होनें आंगनवाडी केन्‍द्र का निरीक्षण कर बंटने वाले पोषण आहार का जायजा लिया। मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी सिवनीमालवा शीतल भलावी ने नवीन हाईस्‍कूल एवं डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय सामुदायिक स्‍वास्‍थ केन्‍द्र तथा आंगनवाडी केन्‍द्र का निरीक्षण किया। उपसंचालक उद्यानिकी श्रीमती रीता उइके ने शास0 प्रा0 शा0 बीटीआई नर्मदापुरम का निरीक्षण किया। कार्यालय उप संचालक उद्यानिकी नर्मदापुरम में भी स्‍वच्‍छता अभियान चलाकर कार्यालय एवं प्रांगण की साफ सफाई की गई।

      सोहागपुर के शासकीय कन्‍या उ0मा‍0वि में स्‍वच्‍छता को लेकर चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत छात्र छात्राओं को स्‍वच्‍छता की समझाइश देकर शपथ दिलाई। स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत माखननगर में वेस्‍ट टू आर्ट एवं जैविक खाद की प्रदर्शनी लगाकर लोगो को शुद्धता एवं स्‍वच्‍छता की समझाइश दी गई। पिपरिया में गांधी शाला में सफाई मित्रों की स्‍वास्‍थ जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई मित्रों का स्‍वास्‍थ परीक्षण किया गया। जनपद पंचायत सोहागपुर के प्रांगण में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया गया। बनखेडी के सीईओ संतोष रघुवंशी ने आंगनवाडी केन्‍द्र नया खेडा का निरीक्षण किया। बच्‍चों से संवाद किया और आंगनवाडी कार्यकर्ता से समस्‍या के संबंध में जानकारी ली। सीईओ संतोष रघुवंशी ने बनखेड़ी की शा0 क0 शाला का अवलोकन किया। उन्‍होनें बच्‍चों से पढ़ाई के साथ अन्‍य विषयों की जानकारी ली।  मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती हेमेश्‍वरी पटले के नेतृत्‍व में विशेष साफ सफाई का अभियान कार्यालय में चलाया गया।

      सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमन्‍त सूत्रकार ने उपस्‍वास्‍थ केन्‍द्र पंवारखेडा का निरीक्षण किया। स्‍वच्‍छता के अंतर्गत कृषि साख सहकारी समिति माल्हनवाडा, पलिया पिपरिया, रानी पिपरिया, माखननगर, आँचलखेडा, जासलपुर, शोभापुर, बानापुरा, डोलरिया के कार्यालय मे साफ सफाई कर रंग रोगन किया गया। डीआरसीएस शिवम मिश्रा ने राई खेडा हाई स्‍कूल का निरीक्षण किया। छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक योग्यता को परखा। जिला आयुष अधिकारी डॉ विमला गढ़वाल ने आयुर्वेदिक स्‍वास्‍थ केन्‍द्र पामली का निरीक्षण किया।