Narmadapuram News : संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर 2024 को जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मानसिक रोग अस्थि रोग दंत चिकित्सा, क्षय रोग, फिजियोथेरेपी, एनसीडी आयुष्मान आभा आईडी जैसे विभिन्न गतिविधियों के तहत 24 आभा आईडी एवं लगभग 110 हितग्राहियों को जांच, उपचार परामर्श व दवाई वितरण किया गया यह शिविर प्रत्येक विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य मैं भी आयोजित किया गया।