Citizens urged to make the city plastic freeNarmadapuram News

Narmadapuram News : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर आधारित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक शासन के निर्देश अनुसार कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी एवं संतोष रघुवंशी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में, नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सब्जी क्रय करने आए नागरिकों को थैला वितरण किए गए एवं नगर में स्ट्रीट फूड्स की दुकानों को पर डस्टबिन वितरण किए गए। कार्यक्रम में जिसमें स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सरवन कुशवाहा एवं उनकी टीम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, चंद्रकेश गढ़पाल, आसाराम मेहरा, राजेश उरहा, इरशाद खान, गुलाब साहू, स्वछता प्रभारी मनोज परते, इरशाद खान, समस्त कर्मचारी सहित उपस्थित रहे।