Maintenance of sub-centre located at BTINarmadapuram news

Narmadapuram news : एमपीईबी के प्रबंधक शहर जोन 1 ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 10 अगस्त को प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक 33/11 केव्‍ही बी.टी.आई. सबस्‍टेशन का मेंटेनेंस किया जाएगा। जिसमें आज प्रभावित क्षेत्र ईदगाह, खोजनपुर गांव, कब्रस्तिान, श्रीगुंज गार्डन के पीछे, जुमराती, काली मंदिर, राजा मोहल्‍ला, बीटीआई, भीलपुरा, बसंत टाकीज, कोरी मोहल्‍ला, गुरूकुल, फूटा कुआ, राठौर मार्ग, बालागंज, रविशंकर मार्केट, लेंडिया मैदान एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।