Narmadapuram news : 2008 बेंच के आईएएस अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ने 28 जून शुक्रवार को नर्मदा पुरम संभाग के संभागायुक्त का पदभार ग्रहण किया। संभागायुक्त तिवारी मूलत उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इससे पूर्व में वे नर्मदा पुरम जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उमरिया जिले के कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं।
कमिश्नर कार्यालय पहुंचने पर अपर आयुक्त आरपी सिंह, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त उपायुक्त विकास जीपी दोहर एवं कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संभागायुक्त का स्वागत किया।