Narmadapuram News : शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में दिनांक 26 अगस्त 2024 में शासन के आदेशानुसार तथा प्राचार्य डॉ उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।आयोजन में प्राचार्य द्वारा श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं डॉ धर्मेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्म तथा उनके जीवन में संघर्ष तथा उनकी मित्रता के ऊपर व्याख्यान दिया गया तथा महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा कृष्ण भगवान का पूजन अर्चन किया गया। इस उपलक्ष में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।