International Biodiversity Day concludesNarmadapuram news

Narmadapuram news:  शा. कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में इको-क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई 2024 को मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2024 का विषय  Be part of of the plan” इस वर्ष की थीम पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने जैव विविधता और मानवता पर उसके प्रभाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किये तथा बताया कि मानव ही प्रकृति का सबसे अधिक दोहन कर रहा है्र जिससे कई जैविक प्रजातियां विलुप्त होने कि कगार पर आ गई हैं। आज इस दिशा में कार्य करना बहुत आवश्यक हो गया हैं। इको-क्लब प्रभारी डॉ. सतीश बालापुरे ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा पौधरोपण अधिक से अधिक करने का संकल्प दिलाया। रजनीकांत वर्मा वनस्पति शास्त्र द्वारा तैयार नर्सरी से पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।