Narmadapuram news : सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग संजय द्विवेदी ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित आकांक्षा योजना वर्ष 2024-25 हेतु JEE, NEET एवं CLAT की कोंचिग प्रदाय किये जाने हेतु जनजातीय वर्ग के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण / अध्ययनरत् विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये गये थे। इस योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के चयन हेतु चयन परीक्षा दिनांक 09 अगस्त 2024 को दोपहर 12:00 से 02:00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जावेगी। नर्मदापुरम जिले अंतर्गत उत्कृष्ट उच्च. माध्य. विद्यालय केसला एवं ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय बी.टी.आई रोड, नर्मदापुरम परीक्षा केन्द्र निर्धारित है।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को अपने साथ परीक्षा हेतु किये गये ऑनलाईन आवेदन की प्रति तथा कक्षा 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।