Narmadapuram News : भगवान बिरसा मुण्डा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा, केसला में रोजगार मेला का आज समापन हुआ। जिला क्लेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में एवं जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम के सहयोग से 18 जुलाई 2024 को भगवान बिरसा मुण्डा शासकीय महाविद्यालय, सुखतवा, केसला में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें विशिष्ट अतिथि अशोक साहू, मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी. प्रतीक राव एवं कार्यकम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया, प्रभारी स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, उमेश कुमार पहाड़े, नायब तहसीलदार शंकरसिंह रघुवंशी, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कैलाश माल, जिला रोजगार अधिकारी ए.बी. खान एवं धर्मेश तिवारी द्वारा रोजगार मेला में अहम भूमिका निभाई गई। अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें 300 युवक-युवतियों में से 167 का प्राथमिक चयन किया गया।