Narmadapuram News :  भगवान बिरसा मुण्डा शासकीय महाविद्यालय सुखतवाकेसला में रोजगार मेला का आज समापन हुआ। जिला क्लेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशनमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में एवं जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम के सहयोग से 18 जुलाई 2024 को भगवान बिरसा मुण्डा शासकीय महाविद्यालयसुखतवाकेसला में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें विशिष्ट अतिथि अशोक साहूमुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी. प्रतीक राव एवं कार्यकम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदियाप्रभारी स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठउमेश कुमार पहाड़ेनायब तहसीलदार शंकरसिंह रघुवंशीमहाप्रबंधकजिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कैलाश मालजिला रोजगार अधिकारी ए.बी. खान एवं  धर्मेश तिवारी द्वारा रोजगार मेला में अहम भूमिका निभाई गई। अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें 300 युवक-युवतियों में से 167 का प्राथमिक चयन किया गया।