Swachhta Mitra by Dolaria Health CenterNarmadapuram News

Narmadapuram News : शासन के निर्देशानुसार स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर संचालित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 अंतर्गत ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर डॉ राजेश मीना एवं सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भवन डोलरिया में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वच्छता मित्र एवं स्वच्छाग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें शासकीय योजनाओं में पात्रता अनुसार लाभान्वित किया गया।

ब्लाक मेडीकल ऑफिसर डॉ राजेश मीना के साथ सुपरवाईजर नारायण गौर, सीएचओ संतोष चौरे, सीएचओ दीक्षा गौर, एएनएम नीतू चौरे फार्मासिस्ट हरिओम पंकज, लेब टेक्नेसियन नीलम विश्वकर्मा एवं के द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बीपी, सुगर, लिपिड प्रोफाइल, हेपेटाइटिस एवं सिकल सेल का परीक्षण किया गया।

सीईओ जनपद पंचायत नर्मदपुरम हेमंत सूत्रकार ने बताया कि शिविर में विकास खण्ड के स्वच्छता मित्र एवं स्वच्छाग्राहियों को बुलाया गया एवं जो लोग स्वच्छता के कार्य में संलग्न हैं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले एवं सभी का स्वास्थ्य बेहतर रहे इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, ग्राम पंचायत डोलरिया के सचिव कैलाश अहिरवार, सहायक सचिव राहुल राजपूत, आमूपुरा सचिव गणेश मेहरा, सावलखेड़ा सचिव प्रदीप शर्मा, बम्हनगांव कला सचिव अमित यादव, ग्राम से राजेश साहू एवं अमित साहू का योगदान रहा।