The dilapidated room of Madhyamik Kanya Kasturba School was demolishedNarmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय माध्यमिक कन्या कस्तूरबा शाला इटारसी के क्षतिग्रस्त कक्षों को जेसीबी से तोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश प्राप्त होने पर शासकीय माध्यमिक कस्तूरबा शाला का निरीक्षण किया गया था। जिसमें पाया गया कि शाला में विगत 8 वर्षों से क्षतिग्रस्त कक्षों में कक्षाओं का संचालन नहीं किया जा रहा था, साथ ही इन क्षतिग्रस्त कक्षों में किसी प्रकार की सामग्री का भंडारण नहीं किया जा रहा था। कक्षाओं का संचालन भौतिक रूप से उत्तम स्थिति वाले कक्षों में किया जा रहा है, किन्तु यह जर्जर कक्ष कभी भी ढहाने के कगार में थे। अत: इन कक्षों को जेसीबी से तोड़ा गया ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को खत्म किया जा सके। शाला का संचालन सुरक्षित कक्षों में किया जा रहा है। जहां छात्राएं एवं शिक्षक पूर्ण सुरक्षित स्थिति में है।