Narmadapuram news : प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व विभाग एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण द्वारा मानव एवं आधुनिक तकनीक से खरीफ 2024 की गिरदावरी हेतु दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने बताया कि स्थानीय युवाओं द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण किया जाएगा। स्थानीय युवा 45 दिन में सर्वे कर मोबाइल ऐप में पार्सल जियो फेस से खेत में उपस्थित होकर आधुनिक तकनीक से फसल की फोटो लेकर मोबाइल ऐप पर डालेंगे।
डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण में मानव एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। ऐप से लिए गए फोटो से फसल की पहचान की जाएगी। जिसका सत्यापन तहसीलदार एवं पटवारी करेंगे। बताया गया कि डिजिटल क्राप सर्वेक्षण करने के लिए स्थानीय युवक को निकटतम ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। उसके पास एंड्राइड वर्जन 6 प्लस वाला स्मार्ट फोन जिसमें इंटरनेट की सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। स्थानीय सर्वेयर की आयु 18 से 40 वर्ष एवं वह कक्षा 8वीं उतीर्ण होना चाहिए।
प्रमुख सचिव ने डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण द्वारा मानव एवं आधुनिक तकनीक से खरीफ 2024 की गिरदावरी हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि भू-लेख पोर्टल पर स्थानीय युवा (सर्वेयर) का पंजीयन कर सारा एप के माध्यम से फसल सर्वेक्षण कार्य मोबाइल से किया जाएगा। सर्वेयर लॉगिन करने के उपरांत आवंटित ग्राम / सर्वे नंबर का डाटा डाउनलोड कर सर्वेक्षण का डाटा पार्सल लेवल जियो फेंस के माध्यम से खेत में प्रत्येक फसल का फोटो लेकर अपलोड कर सकेगा। सर्वेयर द्वारा भरी गई जानकारी तथा सैटेलाइट इमेज से प्राप्त जानकारी का सत्यापन पटवारी (सुपरवाइजर) द्वारा किया जाएगा।
सुपरवाइजर द्वारा असहमत होने पर पुनरावलोकन एवं सर्वेक्षण हेतु डाटा स्थानीय युवा (सर्वेयर) को भेजा जाएगा। प्रमुख सचिव ने स्पष्ट किया कि जांच अधिकारी द्वारा 20 प्रतिशत ग्रामों के खसरे की जांच की जाएगी। वेरिफाय (तहसीलदार) द्वारा प्रत्येक ग्राम के 1प्रतिशत विसंगति खसरों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। सर्वेयर पंजीयन कार्य 10 जुलाई 2024 से शुरू होगी, किसान द्वारा गिरदावरी कार्य 01 अगस्त 2024 से 15 सितम्बर 2024 तक किया जा सकेगा।
किसान असहमत होने पर दावा/आपत्ति ऑनलाइन सारा एप के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है जिसका निराकरण पार्सल लेवल जियो फेंस के माध्यम से खेत की फोटो अपलोड कर किया जाएगा। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण तकनीक के उपयोग से फसल सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता तथा गुणवत्तापूर्ण गिरदावरी की जा सकेगी। साथ ही DWRS (Disaster Warning & Response System) मौसम पूर्वानुमान, अतिवृष्टि/बाढ एवं आकाशीय बिजली के संबंध में पूर्व चेतावनी की जानकारी हेतु पोर्टल, आरसीएमएस पोर्टल में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, साइबर तहसील, स्वामित्व योजना, पीएम किसान संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई एवं विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।