Sisters, officers and employees were honoredNarmadapuram News

Narmadapuram News : रेशम दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय रेशम परिसर मालाखेडी में किया गया। इस अवसर पर मैसूर में आयोजित सिल्क डे पर केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह की उपस्थिति में समारोह मनाया गया। जिसका सीधा प्रसारण मालाखेडी में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को दिखाया गया। जिला रेशम अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि 20 सितम्बर 1948 को केन्द्रीय रेशम बोर्ड की स्थापना की गई थी, इसके प्रथम अध्यक्ष पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी थे। रेशम दिवस पर राज्य के समस्त जिला अधिकारी रेशम उपस्थित थे। कार्यशाला में सरदार वल्लभ भाई पॉलिटेक्निक कालेज की फेशन टेक्नालॉजी विभाग द्वारा तैयार की गई डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

रेशम दिवस पर मालाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में रेशम के क्षेत्र में कार्य करके लाखों रूपये की आय अर्जित करने वाली दीदीयों एवं रेशम उत्पादन को बढावा देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन दीदीयों एवं अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया वे है श्रीमती सुमन यादव पति नारायण यादव रेशम केन्द्र गूजरवाडा जिन्होने वर्ष 2023-24 में मलबरी ककून उत्पादन व चाकी कृमिपालन से एक एकड़ से राशि रू 249637/- (रूपये दो लाख उन्चास हजार छ: सौ सैतीस) की आय अर्जित की। उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में श्रीमती ज्योति पति मोहन यादव रेशम केन्द्र पलिया पिपरिया तहसील बनखेड़ी जिन्होने वर्ष 2023-24 में मलबरी ककून उत्पादन एवं चाकी कृमिपालन से एक एकड़ से राशि रूपये 250000/- (रूपये दो लाख पचास हजार) की आय अर्जित की। श्रीमती सुआबाई पति बबलू भलावी, शासकीय रेशम केन्द्र झगडिय़ा जिला बैतूल जिन्होने वर्ष 2024-25 में मलबरी ककून उत्पादन एवं चाकी कृमिपालन से एक एकड़ से राशि रूपये 200000/- (रूपये दो लाख की आय अर्जित की, इस उपलक्ष में उन्हें रेशम दिवस पर सम्मानित किया गया

रेशम दिवस के अवसर पर उन अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होने रेशम को बढावा देने एवं पौधरोपण करने तथा क्रमिपालन एवं फसल उत्पादन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला में दीपक वर्मा, फील्ड आफीसर रेशम विभाग बैतूल ने इस वित्तीय वर्ष में बैतूल में उत्कृष्ट कार्य किया, इनके द्वारा इस वर्ष निजी विस्तार क्षेत्र में प्रदेश के सर्वाधिक 95 एकड़ में शहतूत पौधरोपण करवाया गया इस हेतु इन्हें रेशम दिवस पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कैलाश यादव, आप्रेटिव्ह मालाखेड़ी को रेशम धागाकरण इकाई, टसर धागाकरण इकाई मालाखेड़ी में नियमित उपस्थित होकर कार्य को गति प्रदान करने पर तथा औंकार पिता शिवप्रसाद, शासकीय कोसा बीज केन्द्र सुखतवा विकासखण्ड केसला ने वर्ष 2024-25 में टसर कृमिपालन की प्रथम फसल में 24650 नग टसर कोसा उत्पादन कर राशि रूपये 60456/- (रूपये साठ हजार चार सौ छप्पन) की आय अर्जित की, इस उपलक्ष में रेशम दिवस पर उन्हें सम्मानित किया गया।