Quick resolution of public problemsNarmadapuram News

Narmadapuram News : कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जनसुनवाई का आयोजन कर आम जनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए, इसके लिए सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें तथा आवश्यकता पडऩे पर जमीनी स्तर पर समस्याओं का वास्तविक परीक्षण कर उनका निराकरण करें।

जनसुनवाई के दौरान पिपरिया निवासी श्रीमती शशि चौहान पति स्वर्गीय हरि नारायण सिंह चौहान द्वारा आवेदन दिया गया। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके पति का निधन 26 नवंबर 2023 को हो गया था एवं भारतीय स्टेट बैंक से पेंशन प्राप्त कर रहे थे किंतु उनकी मृत्यु के उपरांत पेंशन पत्नी के खाते में आने के स्थान पर एक जैसे नाम वाले किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में जमा हो रही है। बैंक द्वारा उक्त संबध में होल्ड लगाया हुआ है जिससे पेंशन का भुगतान विगत माहों से रुका हुआ है। आवेदनकर्ता ने पेंशन सही खाते में जमा करवाने के लिए आवेदन किया है। उक्त संबध में कलेक्टर द्वारा पेंशन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित बैंक से समन्वय कर शीघ्र ही पेंशन भुगतान करवाया जाए।

इसी प्रकार सुहागपुर तहसील अंतर्गत ग्राम नया नंदर निवासी श्रीमती जिजिया बाई ने पति की मृत्यु उपरांत संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि दिलवाने के लिए कलेक्टर के समक्ष अर्जी प्रस्तुत की जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने श्रम विभाग को निर्देशित किया है कि प्रकरण में आवश्यक जांच कर आवेदनकर्ता को नियमानुसार राशि उपबंध करवाई जाए।

जनसुनवाई में आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी शकुंतला व्यास द्वारा आवेदन किया गया है कि उनके पुत्र एक मानसिक रोग से विगत 15 वर्षों से ग्रस्त थे जिसका इलाज कई बार किया जा चुका है परंतु किसी भी प्रकार का फायदा नहीं मिला है। आवेदन करता श्रीमती व्यास ने कलेक्टर से उनके पुत्र का मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण कर मानसिक रोग विकलांगता का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया है। कलेक्टर ने सीएमएचओ नर्मदापुरम से उक्त संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

सुखतवा ग्राम के निवासी आर एस राठौड़ ने समस्त ग्राम वासियों की तरफ से जल जीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति के लिए आवेदन किया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि ग्राम सुखतवा में टंकी का कार्य व पाइपलाइन का कार्य पूर्ण पूर्ण हो चुका है परंतु घरों में पानी की आपूर्ति अभी तक सुचारू रूप से प्रारंभ नहीं हुई है। कलेक्टर ने ईई पीएचई को निर्देशित किया है कि ग्रामवासियों की जल आपूर्ति संबंधी समस्या का शीघ्र निराकरण करते हुए उक्त संबंध में जानकारी प्रस्तुत करें।