Narmadapuram News : म.प्र. वेअरहाउसिग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन शाखा नर्मदापुरम पर कलेक्टर सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सौजान सिंह रावत के निर्देशानुसार स्व‘छता ही सेवा अभियान 2024 में वेअरहाउस कार्यालय की साफ-सफाई रंगाई पुताई एवं गोदामो एवं परिसर की सफाई अभियान के रूप में की गई। जिसमें शाखा नर्मदापुरम के कर्मचारियो द्वारा सहभागिता के साथ श्रमदान किया गया। स्व‘छता ही सेवा अभियान की समाप्ती 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जंयती के अवसर पर गांधीजी को याद करते हुये पुरूस्कार वितरण किया गया है। जिसमें वासुदेव दवण्डे जिला प्रबंधक म.प्र.वे.लॉ.का. द्वारा प्रथम पुरुस्कार लियाकत अली द्वितीय पुरुस्कार एवं रूपसिंह यादव एवं तृतीय पुरूस्कार राजेनद्र पचौरी को दिया गया है।