Narmadapuram News : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर आधारित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक शासन के निर्देश अनुसार सचिव कृषि उपज मण्डी नर्मदापुरम ने बताया कि कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान अतंर्गत फल – सब्जी मण्डी प्रांगण नर्मदापुरम में मण्डी कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड एवं सब्जी कुछ व्यावसाईयों द्वारा फल-सब्जी शैड शैडों और दुकानों के पीछे बीच में लगी हुई राड़ी-झाड़ीयों इत्यादि को श्रमदान कर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगो को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।