Narmadapuram news : स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत लक्षित समस्‍त शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज के अंतर्गत सब्‍जी, पूरी, खीर अथवा सब्‍जी, पूरी, हलवा तथा लड्डू का वितरण किया जाएगा। स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्‍य समारोह के मुख्‍य अतिथि, एवं कलेक्‍टर तथा जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी किसी एक शाला में विशेष भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।