Narmadapuram news : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश देहलवार की अध्यक्षता में वर्तमान में जिले में चल रहे दस्तक अभियान की शहरी क्षेत्र की समीक्षा जिला अस्पताल के प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की गई। बैठक में दस्तक अभियान संबंधी सूक्ष्म समीक्षा की गई एवं ए.एन.एम द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम का एचबी टेस्ट कराकर भी देखा गया।
उक्त बैठक में डॉ. देहलवार द्वारा निर्देशित किया गया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत छूटे हुये वार्डो में 19 अगस्त तक शत प्रतिशत कार्य कराया जाये एवं गभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों का सम्पूर्ण इलाज जिला अस्पताल में कराया जाये। बैठक के दौरान शहरी नोडल अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर यूपीएचसी ग्वालटोली, जिला एम.एण्ड ई अधिकारी, एल एच. व्ही, एलडीसी एम.आई एस, एवं समस्त शहरी एन एम उपस्थित रहे।