Pledge of cleanliness administered in security paper factoryNarmadapuram News

Narmadapuram News : ग्राम पंचायत रोहना एवं प्रतिभूति कागज कारखाना नर्मदापुरम के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत रोहना में स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान अंतर्गत श्रमदान, स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल परिसर के सामने से करते हुये सभी अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता जागरूकता संबंधी नारे लगाये। इस स्थान से श्रमदान, स्वच्छता रैली एवं नारों के सांथ दुर्गा चौक तक पहुंचकर स्वच्छता संवाद किया।

कारखाने के मुख्य महाप्रबंधक व्यंकटेश कुमार शर्मा के द्वारा उपस्थित जन समूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होने कहा कि ग्राम के सभी ग्रामीणों को स्वतच्छता के प्रति स्वयं अपनी जवाबदेही तय करनी होगी। यदि हम स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गये एवं आस पास के लोगों को समझाइश दे दी और सबने अमल कर लिया तो गांव स्वच्छ एवं सुंदर हो ही जायेगा। शर्मा ने कहा कि हम इस ग्राम में निरंतर आते रहेंगे ताकि ग्राम में स्वच्छता की निरंतरता बनी रहे।

कार्यक्रम में प्रतिभूति कागज कारखाने के मुख्य् महाप्रबंधक व्यंवकटेश कुमार शर्मा, अपर महाप्रबंधक अमित कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उप महाप्रबंधक मोहित राम कोर्राम, प्रबंधक अनुराग शर्मा, डीजीएम सेफ्टी एस पल्नी कुमार, एच आर सुभाष कुमार, एच आर नलिन कुमार, उप महाप्रबंधक एस एस बालानी जनपद पंचायत के सीईओ हेमंत सूत्रकार, संपदा विभाग एसपीएम से मनीष कुमार अग्रवाल, शिवनारायण चौरे, राजू लुटारे, ललित मोहन मालवीय, योगेश मिश्रा, सुनिता सिंह, प्रमोद कुमार दुबे, सुरक्षा सलाहकार सतीश कुमार गौर, खुमान सिंह ठाकुर सहित एसपीएम के समस्त सुरक्षा गार्ड एवं समस्त सफाई कर्मचारी, जनपद पंचायत से ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रामकुमार गौर, ग्राम रोहना की सरपंच शर्मिला राजपूत, सचिव विजय चौरे, सहायक सचिव प्रयास गोस्वा्मी, राजेन्द्र राजपूत, दीपाली यादव, प्रदीप यादव, धनवती, मोहन सिंह, ज्योति, सुरेन्दर् सिंह , प्रज्जवल राजपूत, राजकुमार गिन्याहरे, संतोष गिन्याउरे, वीरेन्दर् मालवीय, जगदीश गिन्यावरे, सुरेन्दर्् राजपूत, गणेश चौहान, प्रवीया साहू एवं छोटेलाल मेहरा सहित अन्य ग्रामीण महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।