Chief Executive Officer of District Panchayat visited the Panchayats of Narmada PathNarmadapuram news

Narmadapuram news : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत ने जिले की जनपद पंचायत बनखेडी, पिपरिया एवं सोहागपुर की नर्मदा किनारे वाली ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया एवं नर्मदा परिक्रमा पथ के किनारे होने वाले पौधारोपण के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया गया। बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों हेतु बनाये गये बाढ़ केन्द्रों एवं मनरेगा अंतर्गत बनाई गई गौशालाओं का निरीक्षण भी किया गया।

सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम रावत द्वारा जनपद पंचायत बनखेडी की ग्राम पंचायत उमरधा, जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत खैरा, सांडिया, सहलवाडा, सिवनी एवं जनपद पंचायत सोहागपुर की ग्राम पंचायत माछा, अजेरा, शोभापुर, अकोला का भ्रमण किया गया। सीईओ Ÿरावत द्वारा बताया गया कि जिले में जनपद पंचायत बनखेड़ी की ग्राम पंचायत उमरधा से जनपद पंचायत सिवनी मालवा की ग्राम पंचायत उमरिया तक नर्मदा नदी का प्रवाह है।

नर्मदा नदी परिक्रमा पथ धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक महत्व के स्थल भी हैं। अत: परिक्रमा पथ के दोनों ओर पौधारोपण होगा तो परिक्रमा वासियों को को पर्याप्त छाया एवं फल उपलब्ध हो सकेंगे। इस हेतु जिले में मनरेगा योजना से परिक्रमा पथ के दोनों ओर सडक़ किनारे पौधारोपण एवं पथ के समीपस्थ लगे कृषकों के खेतों पर फलोदयान विकसित किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

इसके साथ ही धार्मिक महत्व के स्थलों पर नक्षत्र वाटिका एवं मियावाकी पध्दति से सघन वृक्षारोपण भी करवाया जायेगा। इस अभियान हेतु जिले में तकनीकी दल भी बनाया गया है जिसके द्वारा सतत भ्रमण कर पूरे परिक्रमा पथ की जीआईएस मैपिंग की जा रही है एवं कार्यों का चिन्हांकन किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान सीईओ रावत द्वारा नर्मदा किनारे की पंचायतों में बाढ की स्थिति में ग्रामीण हेतु बनाये गये राहत केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया एवं ग्राम पंचायतों के उचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत उमरधा, शोभापुर, अकोला में मनरेगा अंतर्गत निर्मित गौशालाओं का निर्माण किया गया ओर बताया गया कि गौशालाओं में क्षमता अनुसार गौवंश रखा जाए जहां 100 से कम गौवंश पाये गए वहां पर तत्काल मुख्य मार्गों से निराश्रित गौवंश को परिवहन कर गौशालाओं तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत बनखेडी, पिपरिया एवं सोहागपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सहायक यंत्री माखननगर हरिकृष्णय नायक व अन्य जनपदों के सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे।