Ayurvedic Hospital in Central Jail NarmadapuramNarmadapuram news

Narmadapuram news : अधिक्षक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय नर्मदापुरम द्वारा गत दिवस केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खण्ड-अ में निरुद्ध बंदियों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय नर्मदापुरम से डॉ. श्रीराम करोंजिया डॉ. ललिता उईके, श्रीमती किरण भारती नर्स स्टाफ, श्रीमती बबिता सोलंकी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता जयनारायण कटारे पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित हुये। बताया गया कि आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 85 बंदियों को दवाई वितरित कर उपचार दिया गया।

शिविर के दौरान श्रीमती इतिश्री पाठक योग प्रशिक्षक जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय नर्मदापुरम द्वारा बंदियों को रोग संबंधी योगाभ्यास की जानकारी दी गई।आयोजित शिविर के दौरान उप अधीक्षक प्रहलाद सिंह बरकडे, अष्टकोण अधिकारी हितेश, बंडिया, जेल चिकित्सक डॉ. मुनाल राठोर, मेलनर्स श्रीमती इंदुराज साहु एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे।