Narmadapuram news : पिछडा वर्ग पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास नर्मदापुरम एंव पिछडा वर्ग पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास नर्मदापुरम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन 15 अगस्त 2024 तक आमंत्रित किए गये है। छात्रावास में प्रवेश हेतु पिछडा वर्ग के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र जिला कार्यालय / छात्रावास से प्राप्त कर छात्रावास अधीक्षक / जिला कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए छात्रावास अधीक्षक डी.एस चौहान मो नं 7869393175 एंव अधीक्षिका श्रीमति आरती चौधरी मो नं 9893323772 से संपर्क कर सकते है।