Additional Collector inspected the child care institutionNarmadapuram news

Narmadapuram news : आयुक्त नर्मदापुरम संभाग कृष्ण गोपाल तिवारी एवं कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीणा के द्वारा जिले में किशोर न्याय अधिनियम की धारा 41 अन्तर्गत पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए है।

प्राप्त निर्देशों के पालन में किशोर न्याय अधिनियम की धारा 54 अंतर्गत गठित जिला स्तरीय निरीक्षण समिति के द्वारा जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओ इंदिरा महिला शिक्षा प्रसार समिति शिशु गृह नर्मदापुरम, जीवोदय सोसायटी बालक एवं बालिका गृह इटारसी एवं महादेव सुंदरम जनकल्याण शिक्षण समिति बालिका गृह इटारसी का निरीक्षण अपर कलेक्ट नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।

संस्था निरीक्षण के दौरान संस्था में उपस्थित बच्चों एवं स्टॉफ से चर्चा की गई एवं संस्था के स्टॉफ को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों अन्तर्गत संस्था संचालन के निर्देश दिए गए एवं बच्चों के शिक्षा, पोषण, पुनरवास एवं सुरक्षा हेतु गंभीरता से आवश्यक व्यवस्थाओ के निर्देश दिए गए।

संस्था निरीक्षण के दौरान आज दिनांक 9/8/24 को महादेव सुंदरम जनकल्याण शिक्षण समिति इटारसी का निरीक्षण किया गया तथा संस्था में पौधारोपण किया गया।

निरीक्षण समिति में अपर कलेक्टर डी. के. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया, सामाजिक कार्यकर्त्ता देवदत्त गौर एवं बाल संरक्षण अधिकारी आशु पटेल उपस्तिथ रहे।