Narmadapuram News : लोक शिक्षण संचालनालय म 0 प्र0 भोपाल के अनुसार स्कूल में निर्धारित संख्या से अधिक जो शिक्षक पदस्थ थे ऐसे हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल में कार्यरत अतिशेष व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों में से 26 शिक्षकों के द्वारा अभ्यावेदन दिये थे। जिनमें से 15 के दावा मान्य एवं 11 के 21 सितंबर 2024 को अमान्य किये गये।
22 सितंबर 2024 को शासकीय एस0एन0जी0 उ0मा0वि0 नर्मदापुरम में 29 अतिशेष व्याख्यात उ0मा0शि0 की काउंसलिंग की गई जिन्होने उपस्थित होकर शालाओ का चयन किया। इसके अतिरिक्त संचालनालय के निर्देशानुसार 23 सितंबर 2024 को भी सी0एम0 राइज, मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल में अचयनित, पूर्व काउंसलिंग में असहमत या अनुपस्थित रहे उक्त तथा अन्य सभी स्कूलों के अतिशेष सहायक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक के अचयनित, पूर्व काउंसंलिग में असहमत या अनुपस्थित रहे शिक्षकों की पुन: अंतिम बार एक और अवसर देते हुए काउसलिग एस0एन0जी0स्कूल नर्मदापुरम में आयोजित है। जिसमें संबंधित शिक्षक उपस्थित होकर सहभागिता करे।