पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर विजय शाह ने जिले के नागरिकों को विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने जीवन में भी बुराई को दूर कर अच्छाइयां अपनाने का आह्वान किया।
मंत्री शाह ने अपने शुभकामना संदेश में विजयादशमी पर्व के अवसर पर प्रदेश में शांति और सौहार्द्र तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, की कामना की है।
मंत्री विजय शाह विजयादशमी पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन करेंगे
खंडवा प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह 2 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन खंडवा में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री शाह दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक पुलिस लाइन में विजयादशमी पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शस्त्र पूजन करेंगे।
