पावनसिटी समाचार पत्र इंदौर

इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में सरदार सरोवर परियोजना के पूर्नवास एवं पुर्नस्थापन की जानकारी को लेकर संभागायुक्त कार्यालय में आज बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में बैठक में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की डिप्टी डायरेक्टर सुश्री नेहा जैन, एडिशनल डायरेक्टर श्रीमती सपना अनुराग जैन, एडिशनल डायरेक्टर  शैलेन्द्र सोलंकी, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती पूर्णिमा सिंह, महल नीमा,  सुरेन्द्र भार्गव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने अधिकारियों से सरदार सरोवर परियोजना के पुर्नवास एवं पुर्नस्थापन की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरदार सरोवर परियोजना में प्रभावित लोगों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित पुर्नवास क्षेत्रों में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जाए।

सरदार सरोवर परियोजना में डूब प्रभावितों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित करने के दिए निर्देश