पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा – मध्य प्रदेश का 70 वा स्थापना दिवस हरदा जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. आर.के. दोगने, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला पंचायत सदस्य ललित पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, कलेक्टर सिध्दार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक शशांक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मीसाबंदी बाबू खान, अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ “मध्यप्रदेश गान” के साथ हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, शासकीय कन्या उ.मा.वि. हरदा, महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारा प्रदेश बड़ा गौरवशाली है क्योंकि आज हम 70 वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस बना रहे हैं। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 1956 को आज ही के दिन मध्यप्रदेश का गठन हुआ था। आज हम सबको संकल्प लेना होगा जिससे हमारा प्रदेश विकसित बने व समृद्ध बनें। हमारे देश के विकास में हर व्यक्ति का योगदान जरूरी है इसलिए आप सभी देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए केवल शासकीय प्रयासों की ही नहीं बल्कि सभी नागरिकों के मिले-जुले प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को मध्यप्रदेश के विकास के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान का संकल्प लेना चाहिए।
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निरंतर विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए हम सभी को आज अपने-अपने स्तर से हर संभव योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। आज स्थापना दिवस के अवसर पर हमसब मिलकर संकल्प लें “आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश”। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने-अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी योगदान देना चाहिए जिससे देश विकसित हो। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना सहित विभिन्न योजनए आज मध्य प्रदेश में संचालित कर नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारतीय राजू कमेड़िया ने अपने उद्बोधन में सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे मध्यप्रदेश में त्योहार के रूप में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग पुरुष, महिला, बच्चे सभी हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। महिलाओं को लिए तो बहुत ही लाभकारी योजनाएं बनाई गई है जिससे महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
विभिन्न विभागों एवं स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की लगी प्रदर्शनी
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन द्वारा गठित महिला स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। वन विभाग द्वारा निर्मित एक जिला एक उत्पाद के तहत बांस शिल्पकार, कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

