पावनसिटी समाचार खंडवा
खंडवा – कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सांदीपनि विद्यालय आनंद नगर, खंडवा में जिला शतरंज संघ के प्रशिक्षण केन्द्र का गत दिवस शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को शतरंज की बारीकियां भी समझाई।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेश बछानिया ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर पर प्रतिदिन सायं 5.30 बजे से 8.30 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा
शतरंज की चालें
नि:शुल्क सिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शतरंज प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है। यहां सीनियर प्रशिक्षक बच्चों को शतरंज की चालें सिखाने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
कलेक्टर गुप्ता ने अपील की है कि जो खेल प्रेमी शतरंज सीखना चाहते हैं वे इस प्रशिक्षण केंद्र में जरूर आएं, और शतरंज की बारीकियां सीखें।