खंडवा – विकासखण्ड पंधाना क्षेत्र के ग्राम पिपल्याखुर्द निवासी श्री तामसिंग ने प्रसव के लिए अपनी पत्नी श्रीमति ममिन्ता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ ने जांच के बाद सिजेरियन प्रसव की सलाह दी। प्रसव के बाद ममिन्ता ने बालक कृष्णा को जन्म दिया जिसका वजन जन्म के समय केवल 1.100 किग्रा पाया गया। संक्रमण व अन्य कारणों से बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए बच्चे को तत्काल *”नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई”* एस.एन.सी.यू में भर्ती कराया गया। एस. एन. सी. यूनिट में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.कृष्णा वास्केल ने कृष्णा का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रारंभ किया। बच्चे को 5 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया। बच्चे के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार होने पर उसे सी पेप मशीन पर 7 दिन तक रखा गया। बेहतर उपचार मिलने से बच्चें के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार होने लगा। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वास्केल ने बताया कि बच्चों को संक्रमण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या होने पर एस.एन.सी.यू में 24 घंटे निगरानी में रखा जाता है। डॉ. वास्केल ने बताया कि अब कृष्णा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अस्पताल में 27 दिन भर्ती रहने के बाद कृष्णा अब अपने घर पहुंच गया है। बच्चे के पिता श्री तामसिंग ने बताया कि अस्पताल में बहुत अच्छा ईलाज हुआ, डॉक्टर व स्टॉफ का व्यवहार भी बहुत अच्छा था। ताम सिंह ने कहा कि यही इलाज यदि प्राइवेट अस्पताल में कराते तो हजारों रुपए खर्च हो जाते। सरकारी अस्पताल में कृष्णा का बहुत ही अच्छा इलाज निशुल्क ही हो गया। सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होने के लिए ताम सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट किया ।

