पावनसिटी समाचार पत्र हरदा

 टिमरनी संवाददाता की रिपोर्ट
टिमरनी पुलिस को बेटे व्दारा मां की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को चंद घंटो
में पकड़ने में मिली बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी टिमरनी के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन मे थाना टिमरनी के अंतर्गत मां की हत्या करने वाले आरोपी को चंद घंटो में पकड़ने में मिली बड़ी सफलता
घटना का विवरणः
फरियादी रामसिह उर्फ रामू कहार नि. ग्राम पिपलिया कला व्दारा रिपोर्ट किया की हम अपने माता-पिता के तीन भाई है बजे भाई का नाम राजू है जो मेरे घर के बगल मे ही रहता है , मझला भाई विजय सिह कहार खातेगाँव मे अपने परिवार के साथ रहता है ,सबसे छोटा भाई मै हुँ जो गाँव मे ही अपनी माँ कमला बाई के साथ रहता हूँ आज दिनाँक 30/08/25 के सुबह 08 बजे मै पशुओ के लिए चारा लेने खेत गया था घर मेरी माँ कमलाबाई अकेली थी जब मै 09 बजे चारा लेकर घर वापस आया तो मैने देखा कि मेरी माँ कमलाबाई के सीने के उपर बैठकर मेरा बडा भाई राजू कहार उसके दोनो हाथो से माँ कमलाबाई का मुह एवं नाक दबा रहा था फिर मुझे देखकर भाई राजू कहार ने मेरी माँ की नाक मे पहना हुआ सोने की लोंग निकालकर चला गया मैने पास जाकर देखा तो मेरी माँ मर चुकी जिस पर से थाना टिमरनी में अपराध क्र 441/25 धारा 103(1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुचा और जांच पड़ताल शुरू जिसमें मां की हत्या कर फरार राजू कहार की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमो का गठन पर संभावित स्थानों पर भेजा गया  जांच में मौके की कार्यवाही , घटनास्थल का नक्शा मौका, साक्ष्य संकलन हेतु बारीकी से छानबीन की गई | आरोपी की पतारसी हेतु रवाना टीम द्वारा राजू कहार को तलाश कर राउंड उप किया गया है जिसके व्दारा मां कमलाबाई का मुहँ दबाकर हत्या करना कबुला

पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा,एसडीओपी टिमरनी के द्वारा टीम का मार्गदर्शन किया गया जिससे चंद घंटों में ही आरोपी की पतारसी की जा सकी
भूमिका एसडीओपी आकांक्षा तलया, सुभाष दरश्यामकर,  कमलेश रघुवंशी, हेरम्ब पांडे,  सुरजू उईके, अनुप कामले, धर्मेन्द्र पटवारी, शैलेन्द्र राजपूत, आर संजू चौहान,आर मुकेश धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।