Harda News : ‘समृद्ध नारी’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं का कैंप आरसेटी के सहयोग से आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सविता झानिया, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज पवार, आरसेटी निदेशक, बैंको के शाखा प्रबंधक के साथ समूह की महिलाएं बैंक महिला अधिकारी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित हुई। कैंप में महिलाओं को वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग का महत्व बताया गया। महिलाओं को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय, सामाजिक सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना तथा बैंक के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कैंप में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा महिलाओं को बैंकिंग परिचालन में होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई।