पावनसिटी समाचार पत्र नर्मदापुरम
कुल 1098 लंबित एवं 534 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण (8,82,78,638/-रू. आठ करोड़ बयास्सी लाख अठत्तर हजार छः सौ अड़तीस रू. मात्र) अवार्ड राशि पारित, 7,55,37,60/-रू. की वसूली एवं 2900 पक्षकारगण लाभान्वित
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में 13 दिसम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा जिला न्यायालय नर्मदापुरम सहित तहसील न्यायालय इटारसी,पिपरिया,सोहागपुर,सिवनी मालवा में किया गया।
👉मोटर दुर्घटना दावा – 09 में से 09 प्रकरण निराकृत 4295000 /- रूपये के अवार्ड पारित हुआ
👉चैक बाउंस के मामलें -243 में से 240 प्रकरण निराकृत 54916347/- रूपये के अवार्ड पारित हुआ
👉आपराधिक शमनीय प्रकरण – 463 में से 459 प्रकरण निराकृत 2385000 /- रूपये के अवार्ड पारित हुआ
👉वैवाहिक मामले – 114 में से 114 प्रकरणों का निराकरण
👉विद्युत प्रीलिटिगेशन- 367 प्रकरणों में से 367 निराकृत 2846308 /- रुपये की वसूली
👉संपत्तिकर के – 87 प्रकरणो से 87 प्रकरणों का निराकृत 2804176 /-
👉जलकर के – 48 में से 48 प्रकरणों का निराकृत 469226 /-
👉बैंक रिकवरी – 32 में से 32 प्रकरणों का निराकृत 1434050/

