पावनसिटी खंडवा – संभागायुक्त इंदौर संभाग के निर्देशानुसार संभाग के ग्रामीण व दूरस्थ अंचल में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खण्डवा जिले के पंधाना विकासखण्ड में गत वर्ष वृहद् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इसी शिविर में छैगांवमाखन ब्लॉक के ग्राम दुगवाड़ा निवासी श्री खुशीराम अपने 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु के सीने में दर्द रहने की समस्या लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने आये थे। स्वास्थ्य शिविर में इन्दौर सें आये चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा हिमांशु के हृदय की जांच के लिए ईको किया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने हिमांशु के हृदय में छेद होना बताया, और उसकी सर्जरी कराने की सलाह दी।
हिमांशु के पिता श्री खुशीराम ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से हम इंदौर के विशेष हॉस्पिटल में गये थे। वहां डॉक्टर्स ने सर्जरी का खर्चा अधिक बताया। हिमांशु का आयुष्मान कार्ड होने से उसकी सर्जरी निःशुल्क हो गई। अब हिमांशु पूर्णतः स्वस्थ है। इसके लिए हिमांशु और उसके पिता खुशीराम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट करते हैं।
