Harda news: लोकसभा चुनाव 2024 में नागरिकों को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये जिले के चिकित्सक भी इस महायज्ञ में अपना योगदान देंगे। इंडियन मेडिकल एसोशियशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अपना वोट करने वाले सभी जागरूकता मतदाताओं को जिले के सभी चिकित्सकों द्वारा परामर्श, पैथालॉजी जाँच, सोनोग्राफी व सीटी स्केन के शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जावेगी।
उन्होने बताया कि मतदाता अपनी उंगली पर लगे अमिट स्याही के निशान को दिखाकर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिले के सभी प्रायवेट अस्पतालों में भी मतदाताओं को 7 मई को इस सुविधा का लाभ दिया जावेगा।