You can get sick by drinking contaminated water, use only clean waterHarda news

Harda news : वर्षा ऋतु में दूषित पानी पीने से उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, पीलिया, टाईफाइड जैसी बीमारियों की संभावना बड़ जाती है। इन रोगों से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है। जल जनित बीमारियों से बचने के लिये नागरिकों को सलाह दी गई है कि खाने पीने हेतु स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी का उपयोग करें। शौच से आने के बाद हमेशा साफ पानी और साबुन से अच्छी तरह हाथ धोवें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने नागरिकों को सलाह दी है कि खाना बनाने, परोसने व खाने के पहले भी स्वच्छ पानी से हाथ धोने का ध्यान रखें। ताजे भोजन व खाद्य सामग्रियों का ही सेवन करें। ज्यादा देर का बना भोजन व बासी खाद्य पदार्थों का सेवन बिल्कुल न करें।

भोजन व अन्य खाद्य सामग्रियों को हमेशा अच्छी तरह ढक्कन से ढक कर रखें ताकि उसे मक्खियों व धूल से दूषित होने से बचाया जा सकें। यदि पेयजल के दूषित होने की संभवना हो तो पानी के शुद्धीकरण के लिये क्लोरीन की गोली का उपयोग करें और उसके बाद ही स्वच्छ पानी पियें। सड़े-गले फलों एवं खुले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। सब्जियों और फलों को साफ पानी से धोकर और स्वच्छ चाकू से काटकर उपयोग करें।